बड़ी खबरमध्य प्रदेश

जनसंपर्क कर्मियों ने दी उपसंचालक नीरज शर्मा को भावभीनी विदाई



जबलपुर,संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आज गरिमामय समारोह में उपसंचालक नीरज शर्मा को शाल श्रीफल भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर संयुक्त संचालक जनसंपर्क अतुल खरे ने श्री शर्मा को कर्मठ और कर्त्तव्यपरायण अधिकारी बताते हुए विभागीय गतिविधियों के प्रति उनकी समझ की सराहना की । श्री खरे ने उपसंचालक श्री शर्मा के सुखी जीवन की कामना भी की । इस मौके पर सहायक संचालक जनसंपर्क आनंद जैन, सूचना अधिकारी मनोज श्रीवास्तव, लेखा अधिकारी विजय विश्वकर्मा, स्टेनो मिथिलेश सोनी, सुरेन्द्र राजपूत, समर्थ श्रीवास्तव, मिथिला कुशवाहा, श्रीकृष्ण शर्मा, शरद झारिया, अनुराग श्रीवास, अजय पटेल, मनोज जैन और पुष्पराज शर्मा आदि मौजूद रहे । उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने जबलपुर में पदस्थ रहे उपसंचालक श्री शर्मा का स्थानांतरण समान पद पर जनसंपर्क संचालनालय भोपाल कर दिया था । श्री शर्मा ने वहां अपना पदभार भी सम्हाल लिया है ।
शेयर करें: