जंगल घुमाने ले जाकर युवती के साथ दुराचार

जबलपुर ,एक युवती के साथ अपनी पहचान बनाकर आरोपी द्वारा युवती के साथ दुराचार किया गया मामला हनुमानताल थाना क्षेत्र का है पुलिस की मानें तो दिनॉक 14-4-19 को रात 8-30 बजे 22 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि तीन माह पूर्व उसकी जान पहचान आजाद कुरैशी से हुई थी, आजाद कुरैशी ने बताया था कि उसकी शादी नहीं हुई है। उसके एवं आजाद की बातचीत होने लगी, दोने मे प्रेम सम्बंध हो गये, दिनॉक 30-1-19 को आजाद उसे घुमाने के लिये आधारताल में जंगल ले गया जहॉ जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया, उसके बाद 2-3 बार उसके साथ गलत काम किया शादी करने को बोलने पर टालता रहा। दिनॉक 13-4-19 को वह रजा चौक पर थी तभी आजाद आया और उससे बात करने का कहते हुये चरगवॉ अपने दोस्त के यहॉ लेकर चला गया, जहॉ भी उसके साथ गलत काम किया। उसने आजाद ने निकाह के लिये बोला तो कहने लगा मेरी अम्मी अजमेर चली जायेंगी उसके बाद निकाह कर लेंगें। आजाद ने उसे वापस लाकर रोड पर छोड दिया था, जहॉ से वह अकेली आजाद के घर पहुची तो उसे ज्ञात हुआ कि आजाद कुरैशी शादीशुदा है एवं उके 3 बच्चे है। आजाद कुरैशी ने शादी न होने का झूठ बोलते हुये, शादी का झांसा देते हुये उसके साथ गलत काम किया है।पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाप धारा 376 (2)एन के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है