छोटे -छोटे नगरों को जिला बना दिये लेकिन सिहोरा को क्यों नहीँ
जबलपुर :हाल ही में मैहर सहित दो अन्य नगरों को राज्य सरकार ने सियासी संग्राम की उठापटक के बीच जिला बनाने के लिए अपनी मुहर लगा दी लेकिन सिर्फ सिहोरा को छोड़कर,जबकि सिहोरा को जिला बनाने की मांग कांग्रेसी नेताओं ने भी कई बार किया है इतना ही नहीँ कई कांग्रेसियों ने पुलिस की लाठियां भी खाईं है ,लेकिन सरकार ये को क्या लेना देना सरकार को तो जो करना था कर हड़बड़ी में कर दिए अब सिहोरा का क्या होगा?
जिले की सबसे बड़ी तहसील
वहीं आपको बता