मध्य प्रदेश

छात्रा को परेसान कर रहा था बदमाश कोड रेड की टीम ने दबोचा

जबलपुर ,एक छात्रा का पीछा कर परेशान करने वाले आरोपी को कोडरेड की टीम ने सबख सिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया कोडरेड प्रभारी उप निरीक्षक अरूणा वाहने ने बताया कि थाना गढा अन्तर्गत निवासी एक 17 वर्षिय किशोरी ने शिकायत की कि स्कूल आते जाते समय शारदा चौक पीली बिल्डिंग के पास रहने वाला शुभम चढार पीछा करता है, परेशान करता है वह लोक लिहाज एवं बदनामी के डर से रिपोर्ट करना नहीं चाहती है, शिकायत पर आज कोडरेड की टीम के द्वारा शुभम चढार उम्र 19 वर्ष को पकडकर थाना गढा को वैधानिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है। कोडरेड टीम में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक लगातार गर्ल्स स्कूल कालेज एवं कोचिंग संस्थान/हास्टल के आसपास तथा आने जाने वाले रास्तों पर एवं एैसे बाजार/स्थान जहॉ पर महिलाओं का ज्यादा आना जाना होता है, भ्रमण करते हुये एैसे असामाजिक तत्व/शोहदे जो चाय पान के ठेले एवं रास्तों में खडे होकर छेडछाड करते है को पकडकर सम्बंधित थाने मे कार्यवाही हेतु सुपुर्द करते है।

गठित की गयी चारों कोडरेड टीमें के मेबाईल नम्बर एवं क्षेत्र

कोडरेड 1 का मोबाईल नम्बर (7049112344) एवं क्षेत्र -थाना ओमती, बेलबाग, सिविल लाईन, कोतवाली, लार्डगंज, मदनमहल
कोडरेड 2 का मोबाईल नम्बर (7587616038) एवं क्षेत्र- थाना रांझी, घमापुर, खमरिया, अधारताल
कोडरेड 3 का मोबाईल नम्बर (7049112343) एवं क्षेत्र- थाना गोरखपुर, गढा, कैंट, ग्वारीघाट, संजीवनी नगर
कोडरेड 4 का मोबाईल नम्बर (7587632394) एवं क्षेत्र- थाना गोहलपुर, हनुमानताल, विजय नगर, माढोताल
शेयर करें: