छत से गिरे बृद्ध की इलाज के दौरान मौत
जबलपुर :छत से गिरे एक बृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई ,

मामला रांझी थाना क्षेत्र का है पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक आज दिनॉक 28-4-2020 को रात 2 बजे जबलपुर अस्पताल से सूचना मिली कि निहिर दास गुप्ता उम्र 64 वर्ष निवासी चम्पा नगर मानेगॉव रांझी को घर की छत से गिरने से आयी चोटो के कारण दिनॉक 27-4-2020 को रात 11 बजे भर्ती कराया गया था जिसकी आज रात 00-20 बजे मृत्यु हो गयी। वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है ,