अपराधमध्य प्रदेश

चोरी करने घर पर घुसा था लोगों ने पकड़ा

जबलपुर,कुण्डम थाना क्षेत्र में चोरी करने की नीयत से घर पर घुसे चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया मामला 25 अप्रेल का है पुलिस की मानें तो देवेन्द्र यादव उम्र 32 वर्ष निवासी पडरिया हनुमान मंदिर के पास ग्राम पडरिया द्वारा अपने घर मे घुसे चोर को पकड लिये जाने की सूचना पर पहुची पुलिस द्वारा चोरी करने घुसे संजू उर्फ संजय ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी बापू नगर रांझी को थाने लाया गया। देवेन्द्र यादव ने बताया कि वह अपने घर मे सपरिवार सो रहा था रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच खटपट की आवाज सुनकर उठा तो देखा कि एक व्यक्ति उसके घर मे घुस कर चोरी करने हेतु सामान उठा रहा था उसके द्वारा चिल्लाने पर परिवार के सभी लोग जाग गये, उसने उस व्यक्ति को पकडने का प्रयास किया जो दौडकर छत पर चढ गया वह भी छत पर चढा, वह व्यक्ति भागने हेतु छत से नीचे कूद गया, वह सीढी से छत से उतरकर बाहर पहुचा तो वह व्यक्ति गिर पडा मिला , जिसे छत से कूदने के कारण हाथ पैरो मे चोटे आ गयी थी, जिसे पकड लिया एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम संजू उर्फ संजय ठाकुर निवासी बापूनगर रांझी बताया है जो चोरी करने की नीयत से घर में घुसा था। रिपोर्ट पर धारा 457 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शेयर करें: