ख़ास ख़बरमध्य प्रदेश

चालान पर कांग्रेसी नेता से भिड़ गए दरोगा एएसपी ने फील्ड से हटाया देखें वीडियो



दरोगा बोले जांच करवा लो दोषी पाया गया तो इस्तीफा दे दूंगा देखें वीडियो

इंदौर :मंगलवार की शाम 4 बजे ट्रैफिक नियमो के उलंघन पर दरोगा ने जैसे ही एक युवक को रोका कुछ देर में बीच सड़क बबाल सुरु हो गया सोशल मीडिया में दरोगा औऱ कांग्रेसी नेता के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल हो गया मीडिया खबरों की मानें तो मोबाइल पर बात करते जा रहे एक युवक को जब राजवाड़ा पर ट्रैफिक सूबेदार ने पकड़ा तो उसे बचाने कांग्रेसी नेता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सूबेदार पर एक हजार रुपए लेकर पांच सौ रुपए देने का आरोप लगाया। वहीं सूबेदार का कहना है कि मैंने जो भी किया, सही किया है। अगर एक भी आरोप सही निकला तो मैं नौकरी से इस्तीफा दे दूंगा। इस मामले के बाद सूबेदार को फील्ड से हटा दिया गया है, एसएसपी ने उन्हें तबल कर थाने में बैठने को कहा हैप्राप्त जानकारी के मुताबिक, मामला मंगलवार शाम चार बजे का है। सूबेदार अरुण सिंह राजवाड़ा क्षेत्र में अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने मनीष दवे नामक युवक को गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करते पकड़ लिया। मनीष ने परिचित कांग्रेस नेता अखिलेश जैन को मौके पर बुला लिया। अखिलेश ने बताया कि सूबेदार उससे एक हजार रुपए ले रहे थे और पांच सौ की रसीद दे रहे थे। हम वहां पहुंचे तो विवाद करने लगे। इस पर हमने उनका वीडियो बना लिया। हमने कांग्रेस अध्यक्ष को इसकी शिकायत की है। वे बुधवार को इस मामले में एएसपी ट्रैफिक से सूबेदार की शिकायत करेंगे। पुलिस चेकिंग के नाम पर आम जनता को परेशान कर रही है।

शेयर करें: