अपराधबड़ी खबरमध्य प्रदेश

चायना चाकू सहित अन्य हथियार बेचने की फिराक में थे आरोपी पुलिस ने दबोचा

देशी 01 पिस्टल, 1 कारतूस तथा 22 बटनदार (स्प्रिंगदार) चायना चाकू जप्त

जबलपुर ,एसपी जबलपुर निमिष अग्रवाल (भा.पु.से.) ने कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया गया की अगामी लोकसभा चुनाव 2019 को दृष्टिगत रखते हुये एवं शहर में हो रही चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियो व थाना प्रभारियों को लंबित मामलो मंे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी तथा अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त में लिप्त आरोपियों को चिहिन्त करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया हैं।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश कुमार त्रिपाठी, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम शिवेष सिंह बघेल, के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली संभाग, जबलपुर दीपक मिश्रा के निर्देषन में थाना कोतवाली पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा 02 आरोपियों से देशी 01, पिस्टल, 01 कारतूस तथा 22 चायना बटनदार चाकू के साथ पकड़ा गया है।इस मामले में दिनांक 11.04.19 को क्राईम ब्रांच की टीम को विष्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी की दीक्षितपुरा निवासी रोहित रैकवार अवैध धारदार हथियार बटनदार चायना चाकू बाहर से खरीदकर लाया है, जो बेचने हेतु अपने पास रखा है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी अपने घर के पास खडे रोहित रैकवार को पकडा गया पूछताछ करते हुये रोहित रैकवार की निशानदेही पर अवैध रूप से रखे हुये 12 बटनदार (स्प्रिंगदार) चायना चाकू बरामद कर जप्त किये गये व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार दिनांक 11.04.19 को ही विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली के अपराध क्रमांक 143/19 धारा 327,294,323,506,34 भादवि के प्रकरण में फरार आरोपी राहूल साहू उर्फ काला दीक्षितपुरा राम मंदिर के पास घूम रहा है, जो कि अपने पास अवैध रूप से भारी मात्रा में हथियार बेचने हेतु रखा है, सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से आरोपी राहुल साहू उर्फ काला को घेराबंदी कर पकड़ा गया, कब्जे से अवैध रूप रखे हुये एक देशी 01 पिस्टल 1 कारतूस एवं 10 बटनदार (स्प्रिंगदार) चायना चाकू बरामद कर जप्त किये गये व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त दोनों पकडे गये आरोपियों से उक्त पिस्टल, कारतूस एवं चाकू कहाॅं से और कैसे प्राप्त किये के संबंध में पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय भूमिकाः- आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली आर.के. मालवीय, क्राईम ब्रांच के प्र.आर. धनजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय, कैलाष मिश्रा आर. मोहित उपाध्याय, आनंद तिवारी, खुमान सिंह, अनिल शर्मा, रामगोपाल, पंकज सनोडिया, रामसहाय, राममिलन तथा थाना कोतवाली के उनि एम. खान, सउनि नरेष झारिया, संतराम बागरी, की सराहनीय भूमिका रही। टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

शेयर करें: