घर पर बना रहा था कच्ची शराब ऐसे पकड़ा गया आरोपी

जबलपुर ,थाना बेलबाग अन्तर्गत खटीक मोहल्ला में घर मे अवैध शराब बनाने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिससे 15 लीटर कच्ची शराब, लाहन, शराब बनाने हेतु उपयोग में लाये जाने वाले उपकरण 2 गैस सिलेण्डर, 2 गैस चूल्हे, 2 रेग्यूलेटर, नौसादर आदि बरामद किए है पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक थाना बेलबाग में दिनॉक 31-3-19 को शाम लगभग 4 बजे विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर खटीक मोहल्ला जितेन्द्र सोनकर के घर पर पुलिस ने दबिश दी जहाँ पर जितेन्द्र सोनकर अपने एक कमरे मे अवैध रूप से शराब निर्माण कर रहा था , अवैध हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची शराब एक प्लास्टिक के डिब्बे मे करीबन 15 लीटर रखी मिली जिससे तीक्ष्ण गंध आ रही थी जो मानव जीवन के लिये अनुपयुक्त प्रतीत हो रही थी एवं कमरे में 02 टीन के ड्रम मे लाहन भरा मिला साथ ही शराब बनाने के उपयोग में आने वाले 02 भगोने (एल्युमीनियम) के, 02 चांडी, 02 निवाड की पट्टी, 02 व्यवसायिक गैस चूल्हे, 02 नग गैस सिलेन्डर, 02 गैस रेगुलेटर मय पाईप के, एक पालिथिन मे करीबन 01 कि.ग्रा. नौसादर रखे मिला जिसे जप्त किया गया तथा जमीन के अन्दर बनी सीमेन्ट की टंकी मे भरे करीबन 1000 लीटर लाहन का नष्टीकरण किया गया। आरोपी जितेन्द्र सोनकर उम्र 47 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग के विरूद्ध धारा 34(1),36,49(क) आबकारी अधिनियम 1915 ,3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 तथा धारा 285 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी। आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी बेलबाग समरजीत सिंह परिहार के नेतृत्व में परिवीक्षाधीन उप निरीक्षक प्रभात कटारे , सउनि के एन राय, प्रघान आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक सुग्रीव तिवारी, मुकुल गौतम, मनीष दुबे, मनोज मिश्रा, भूपेन्द्र रावत, सुनील पारधी की सराहनीय भूमिका रही।