अपराधबड़ी खबरमध्य प्रदेश

घर के सामने खड़े होकर बारात देखना युवक को पड़ा महंगा हवाई फायरिंग में घायल




जबलपुर :एक युवक को बारात देखना महंगा पड़ गया जब बारात देख रहे युवक पर बरातियों द्वारा की गई हवाई फायरिंग से छर्रा ऑख में लगने से चोट आ गई मामला गढ़ा थाना क्षेत्र का है पुलिस की मानें तो दिनॉक 18-6-19 को सैय्यद लियाकत अली उम्र 32 वर्ष निवासी काजी मोहल्ला थाना गढा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 10.06.19 को रात्रि मे लगभग 11.50 बजे उसके घर के सामने से इमरान शाह की बारात काजी मोहल्ला जा रही थी, वह अपने घर के सामने खडे होकर बारात देख रहा था उसी समय इमरान पोशाक तथा एक अन्य व्यक्ति बारात मे आतिशबाजी के दौरान हावाई फायरिंग कर रहे थे, फायरिंग के दौरान एक छर्रा उसकी दाहिनी आंख मे लगने से चोट आ गयी जिससे उसकी जान भी जा सकती थी, वह बेहोश हो गया, आस पास के लोग उसे जबलपुर अस्पताल लेकर गये जहाँ पर उसे भर्ती कर लिया गया। वह दिनांक 11.06.19 से 14.06.19 तक भर्ती रहा। रिपोर्ट पर इमरान पोशाक निवासी चांदनी चौक हनुमानताल तथा एक अन्य व्यक्ति के विरूद्ध धारा 308 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

शेयर करें: