घर के अंदर सो रहे थे यहाँ पटाखा लगाकर किसी ने उड़ा दी बाउंड्री
जबलपुर :बाउड्री वाल में पटाखा फोडकर बाउड्री वॉल छतिग्रस्त करने वाले आरोपी की तलाश पुलिस ने सुरु कर दी है मामला घमापुर थाना क्षेत्र का है जहाँ पर दिनॉक 10-6-19 को रात 1 बजे चंद्रभान उर्फ कल्लू वंशकार उम्र 40 वर्ष निवासी सिंधी गुरूद्वारे के पीछे ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनॉक 9-6-19 को रात 11-30 बजे जब वह घर में सो रहा था अचानक पटाखा फूटने की आवाज आयी, वह बाहर निकला तो देखा कि घर की बाउंड्री वाल छतिगस्त हालत मे की। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मकान की बाउड्रीवाल में पटाखा फोड कर बाउंडी्र वाल को छतिग्रस्त कर दिया है। रिपोर्ट पर धारा 286 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।