गोल बाजार की एक झलक यहाँ की सड़क की हालत देखकर ही स्मार्ट सिटी के विकास का अंदाजा लगा सकते है आप
जबलपुर :विकास शब्द सुनते ही चुनावी दिन याद आ जाते है जब नेताओं द्वारा सड़क ,आवास ,और गरीबों की स्थिति सुधारने के वादे किये जाते है लेकिन आज जबलपुर स्मार्ट सिटी के ही कुछ वार्डो की सड़कें अपनी किस्मत पर रो रहीँ है जिनमें ताजा उदाहरण गोल बाजार का है जहां की सड़क पर इतने गड्ढे है की आप गिनने जाओगे तो गढ्ढे नहीँ गिन पाना मुश्किल होगा सबसे ज्यादा समस्या तो बरसात होने के बाद होती है जब गढ्ढो में पानी भर जाने के बाद पता ही नहीँ चलता की सड़क कहां है और गढ्ढे कहाँ ऐसे में राहगीर गिरकर घायल भी होते है साथ ही इसी गोलबाजार से लगे अस्पताल और बाजार में प्रतिदिन सैकड़ो की तादात में लोग आते है उसमें भी मरीजों को ढोकर लाती एम्बुलेंश हो या कोई शहर वासी बाजार आते समय सड़क के गढ्ढो से बचकर अपनी मंजिल पहुँचते है लेकिन जिम्मेदारों को इस बात से क्या लेना देना उन्हें तो एसी ऑफिस, एसी कार के बाहर ये गढ्ढो वाली कमरतोड़ सड़क दिखाई ही नहीं देती अब ऐसे में विकास कहीं गुम सा हो गया है
स्मार्ट सिटी का विषेस पैकेज कहां गया
वहीँ स्मार्ट सिटी वाले इस शहर के विकास के लिए सरकार द्वारा विगत 4 वर्षों में आये विषेस पैकेज से जिससे शहर की सड़कों का विकास होना था वो कहाँ गया उस विषेस पैकेज से शहर की गोलबाजर की सड़क का जीणोद्धार क्यों नहीँ किया गया ये तो जिम्मेदार ही जानें बरहाल गोलबाजर की सड़क का विकास गोल मोल है जो कब तक सही होगा देखना होगा ?