चुनावबड़ी खबरमध्य प्रदेश

गुरुवार को खोले जायेंगे स्ट्राँग रूम

जबलपुर,लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को प्रथम चरण के रेण्डमाइजेशन के बाद कल गुरूवार 18 अप्रैल की सुबह स्ट्राँग रूमों में रखा जायेगा । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार एमएलबी स्कूल में अलग-अलग स्ट्राँग रूम बनाये गये हैं । जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक वोटिंग मशीनों और व्हीव्हीपेट को सुरक्षित रखने के लिए जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के स्ट्राँग रूम गुरूवार 18 अप्रैल की सुबह 10.30 बजे से खोले जायेंगे । निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार तथा उनके निर्वाचन अभिकर्त्ता भी मौजूद रह सकेंगे । ज्ञात हो कि प्रथम चरण के रेण्डमाइजेशन में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों एवं व्हीव्हीपेट मशीनों को विधानसभा क्षेत्र आबंटित किये जाते हैं ।
शेयर करें: