खेत से रास्ता निकालने की बात पर कर दी कुल्हाडी से हत्या
जबलपुर ,खेत से रास्ता निकालने की बात पर ऐसा विवाद बढ़ा की एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए इसी दौरान आरोपी युवक ने कुल्हाडी से हमला कर हत्या कर दी फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में में है मामला बेलखेडा थाना क्षेत्र का है पुलिस की मानें तो दिनॉक 9-4-19 को कल्याण सिंह अपने बडे भाई इंद्रकुमार लोधी उम्र 35 वर्ष को घायल अवस्था में बुलेरो वाहन में थाना बेलखेडा लेकर पहुंचा, जिसे तत्काल उपचार हेतु नटवारा शासकीय अस्पताल भिजवाया गया, नटवारा अस्पताल से प्राथमिक उपचार बाद मेडिकल कालेज से रिफर किये जाने पर घायल इंद्रकुमार लोधी को 108 एम्ब्यूलेंस से मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहॉ दौरान उपचार के इंद्रकुमार लोधी की मृत्यु हो गयी। ग्राम पावला निवासी कल्याण सिंह लोधी उम्र 27 वर्ष कल्याण सिंह लोधी ने बताया कि वह खेती किसानी करता है, उसका बडा भाई इंद्रकुमार मातनपुर हार के खेत मे बने मकान में रहता था, बडा भाई खेती, किसानी करता था, आज सुबह 11 बजे भाई इंद्रकुमार ने मोबाईल पर फोन कर बताया कि झगडा हो गया है, रामजी ने कुल्हाडी मार दी है, वह तुरंत दोस्त दीपक, रवि को साथ लेकर अपनी बुलेरो से खेत पहुंचा वहॉ पर उसके बडे पिता के लडके दशरथ भैया, भाभी प्रेमवती बाई थी, भाई इंद्रकुमार लहुलुहान हालत मे आम के झाड के नीचे पडे थे, पूछताछ पर भाई ने बताया कि खेत से रास्ता निकालने की बात पर रामजी ने कुल्हाडी से हमला कर दोनो पैरो एवं सिर मे चोट पहुचा दी है,। रिपोर्ट पर धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया है।
भागने की फिराक में था आरोपी
वहीँ घटना को गम्भीरता से लेते हुये एसपी निमिष अग्रवाल द्वारा अविलम्ब आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) डॉ. रायसिंह नरवरिया के मार्गदर्शन में एसडीओपी पाटन देवी सिंह द्वारा थाना प्रभारी बेलखेडा आसिफ इकबाल के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गयी गठित टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी खोवा राम उर्फ रामजी लोधी भागने की फिराक मे मेरेगॉव बस स्टैण्ड में साधन की तलाश मे खडा है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर दबिश देते हुये खोवा राम उर्फ रामजी लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी मातनपुर हार को पकडा गया है, घटना मे ंप्रयुक्त कुल्हाडी की बरामदगी के सम्बबंध में पूछताछ जारी है। आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर हिरासत मे लेने में थाना प्रभारी बेलखेडा श्री आसिफ इकबाल, उप निरीक्षक रोही जोशी, सउनि आर.एस. एलाडी, आरक्षक रोहित जैन एंव राघवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।