अपराधबड़ी खबरमध्य प्रदेश

खटिया में सो रही महिला के साथ अश्लील हरकतें आरोपी गिरफ्तार



जबलपुर ,अपने घर पर सो रही महिला के साथ रात के समय घर पर घुसकर अश्लील हरकतें करने वाले के खिलाप पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है मामला सिहोरा थाना क्षेत्र का है पुलिस की मानें तो दिनॉक 13-4-19 को दोपहर 3-30 बजे 30 वर्षिय महिला ने रिपेर्ट दर्ज करायी कि वह खटिया मे सो रही थी दूसरी खटिया मे पति व बच्चा सो रहा था। रात लगभग 1 बजे किसी के खटिया पर लेटने की आहट से नीदं खुली, कोई उसके साथ अश्लील हरकते कर रहा था उसने पलटकर बिजली के उजाले मे देखा तो सुरेन्द्र चौधरी था, उसके चिल्लाने पर पति जाग गये तभी सुरेन्द्र चौधरी भाग गया। सुरेन्द्र चौधरी ने उसके घर के अंदर घुसकर सोते समय उसके साथ अश्लील हरकतें की है। रिपोर्ट पर धारा 452,354 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सुरेन्द्र चौधरी उम्र 27 वर्ष निवासी डूंडी को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।
शेयर करें: