क्वारंटाईन के दौरान घूमते हुए, युवक के खिलाप मामला दर्ज
जबलपुर :आदेश का उलंघन कर क्वारंटाईन के दौरान घूमते हुये ,युवक पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच सुरु कर दी है ,

मामला थाना बेलखेड़ा का है जहाँ पर दिनांक 27-04-2020 के रात लगभग 9-15 बजे दिनेश कुमार चड़ार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बसेड़ी ने लिखित शिकायत की वह ग्राम बसेड़ी का सरपंच है उसके गांव के कुशल श्रीवास्तव को वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण को देखते हुये होशंगाबाद से काम करके लौटने पर चिकित्सक द्वारा घर में 14 दिन के क्वारंटाईन के लिये कहा गया था लेकिन उक्त व्यक्ति अपने घर क्वारंटाईन में ना रहते हुये गांव में घूमते हुये नाई के घर बाल कटाने गया था जिससे गांव के अन्य व्यक्ति को भी संक्रमण फैलने के खतरा उत्पन्न हो सकता है। शिकायत पर पुलिस ने कुशल श्रीवास्तव के विरूद्ध धारा 188, 269, 270 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी है ,