क्रूरता पूर्वक ढोई जा रहीं थीं ट्रक में बकरियां
जबलपुर ;ट्रक में क्रूरता पूर्वक बकरा बकरी ले जाने वाले ट्रक चालक के विरूद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज बकरियों सहित ट्रक को जप्त कर ट्रक चालक के खिलाप कार्यवाही की गई है मामला अधारताल थाना क्षेत्र का है पुलिस की मानें तो दिनॉक 27-5-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि करोंदा बाईपास में सुलभ काम्पलैक्स के पास खडे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5202 मे बकरा बकरी कूरता पूर्वक भरे है। सूचना पर प्रातः 4-40 बजे दबिश दी गयी, मुखबिर के बताये नम्बर का ट्रक खडा दिखा नाम पता पूछने पर ट्रक चालक ने अपना नाम मोह. तनवीर आलम उम्र 27 वर्ष निवासी उचेहरा जिला सतना बताया, चैक करने पर ट्रक में बकरा-बकरी कूरता पूर्वक भरे थे, मवेशियो के लिये ट्रक मे खाने पीने को सामान नहीं था, । ट्रक चालक से परिवहन के परिमिट के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई परमिट न होना बताया। ट्रक चालक द्वारा बिना परिमिट ट्रक में क्षमता से अधिक कुल 267 नग बकरा बकरी कूरता पूर्वक ले जाया जाना पाया जाने पर ट्रक चालक के विरूद्ध 11(1)घ, पशु क्रूरता अधिनियम, 66, 192, 177, 181 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।