कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में युवाओं को पढ़ाया गया भारत का इतिहास
जबलपुर :कलेक्टर भरत यादव की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा शुरू किये गये कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के तहत आज रविवार को लगाई गई क्लास में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को भारत का इतिहास और एससी-एसटी एक्ट के बारे में महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी दी गई ।
डिप्टी कलेक्टर अनुराग तिवारी और सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख ललित ग्वालवंशी ने इन विषयों पर युवाओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया । डिप्टी कलेक्टर अनुराग तिवारी ने इस अवसर पर युवाओं को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की 12 जनवरी को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा को सफलतापूर्वक करने के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये । उन्होंने इस परीक्षा में शामिल हो रहे प्रतिभागियों को पढ़ाई पर फोकस करने पूर्व वर्षों की परीक्षा के प्रश्नपत्र हल करने की सलाह दी । कैरियर गाइडेंस के कार्यक्रम के तहत आयोजित आज की कक्षा में सहायक संचालक पिछड़ावर्ग आशीष दीक्षित ने भी युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कठिन परिश्रम और लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध रहने का सुझाव दिया ।