अपराधबड़ी खबरमध्य प्रदेश

केयर टेकर के साथ मारपीट बदमाशों ने पटक दिया सुअरमार बम



जबलपुर :घर जा रहे केयर टेकर के साथ बीच रास्ते मे बदमाशो ने मारपीट कर देशी सुअरमार बम पटक दिय्या पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही है मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है पुलिस की मानें तो दिनॉक 19-6-19 को सुबह 5-30 बजे सौरभ चढार उम्र 23 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह गोपाल सदन मे केयर टेकर है दिनॉक 19-6-19 को रात 2 बजे गोपाल सदन से अपने घर जा रहा था नट बाबा की गली मे बजरंगबली मंदिर के पास विशाल चौधरी, मयूर नाटी एवं उसके 2 अन्य साथ्यिं ने रास्ता रोक लिया तथा विशाल गालीगलौज करने लगा उसने गालीगलौज करने से मना किया तो उसके साथ हाथ मुक्को से मारपीट करने लगे, बचकर अपने घर की ओर भागा, जैसे ही घर में घुसकर अपने घर का दरवाजा बंद कर रहा था तभी विशाल चौधरी पीछा करते हुये आया एवं एक देशी सुअरमार बम उसके घर के पास पटका, बम फटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये तो विशाल चौधरी वहंॉ से भाग गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाप धारा 341,294,323,34 भादवि 3, 5 विस्फोटक अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

शेयर करें: