केन्द्रीय जेल में लोक अदालत संपन्न
जबलपुर :नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल परिसर में आज लोक अदालत आयोजित की गई। लोक अदालत में खण्डपीठ द्वारा आपराधिक प्रकरणों में समझौता के आधार पर प्रकरणों का निपटारा किया गया। पीठासीन अधिकारी श्री प्रकाश कुमार उईके, विशेष न्यायाधीश रेल्वे कोर्ट, जबलपुर के समक्ष 30 प्रकरण निपटारे हेतु रखे गये, जिनमें से शत्-प्रतिशत 30 प्रकरणों का निराकरण किया गया। लोक अदालत में कुल 23 बंदी लाभान्वित हुए।नेशनल लोक अदालत जेल अधीक्षक जी.पी. ताम्र्रकार भी उपस्थित थे। लोक अदालत के आयोजन में विधि अधिकारी अशोक सिंह, उप अधीक्षक जेल आर.पी. मिश्र, सहायक जेल अधीक्षक श्रीकांत त्रिपाठी तथा रेल्वे कोर्ट स्टाफ तुलसी दुबे, जावेद कुरैशी, अधिवक्ता राकेश मिश्रा, राजेश कोरी जेल पैरालीगल वॉलेंटियर्स तथा पैरालीगल वॉलेंटिंयर्स लोकेश कुम्भकार, विभय सोलंकी, सुश्री कहकशा मंसूरी ने सक्रिय योगदान दिया।