ख़ास ख़बरमध्य प्रदेश

कुंडम में फल फूल रहा नशे का अवैध व्यापार आबकारी विभाग की ये बिल्डिंग देखकर हैरान रह जाएंगे आप



(गुड्डू पटवा )

कुंडम ;कुंडम क्षेत्र में जिस तरह से अवैध शराब का नशा फल फूल रहा है इस बात से न तो प्रशासन अनजान है न ही यहाँ के स्थानीय लोग लेकिन यहाँ पर सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात है आबकारी विभाग की बिल्डिंग जो की पूरी तरह जर्जर एवं जगह-जगह टूटी फूटी पड़ी हुई है कुंडम आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के 199 गांव में एक ही आबकारी विभाग था जो बड़े सुंदर रूप से बना हुआ था जिसमें अधिकारी कर्मचारी सब रहते थे इनके डर के कारण क्षेत्र में कभी भी अवैध शराब कच्ची शराब ना बे की जाती थी और न बनाई जाती थी और नगर के कुछ बुजुर्गों ने बताया कि पहले पुलिस विभाग से ज्यादा आबकारी विभाग को डरते थे लोग रोज सुबह शाम होती थी घुड़सवारी उसमें निकलते थे आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी आज वह कार्यालय जगह-जगह टूटा फूटा पड़ा है आजू बाजू हो गए कब्जे और आज भी उस जर्जर भवन के अंदर इस विभाग का लेखा-जोखा एवं पुराना रिकॉर्ड धरा है जो धूल खा रहा है बताया जाता है कि 1934 तक का रिकॉर्ड रखा है जो धूल खा रहा है आज कुंडम क्षेत्र में विभाग के ना होने से आसपास क्षेत्रों में गांव-गांव अवैध शराब बेची जा रही है एवं बनाई जा रही है जिससे गांव गांव घर घर लोग शराब के नशे में चूर होते जा रहे हैं जिस से अधिकतर युवा नशे की लत में झगड़ा विवाद एवं जान गवा रहे हैं और क्षेत्र सहित कुंडम में नशा से किसी का बेटा खो गया किसी का पिता किसी का भाई और किसी का पति खो गया और आज यह लत पूरे कुंडम ब्लॉक में ऐसी फैल रही है जिसका कोई हिसाब नहीं कुंडम नगर की जनता एवं हल्ला बोल कमेटी ने जिला कलेक्टर छवि भारद्वाज से मांग की है कि कुंडम में जो आबकारी विभाग था उसे फिर जर्जर भवन को नया रूप देकर फिर से संचालित किया जाए जिससे क्षेत्र में अवैध नशा फैल रहा है उसमें रोक लग सके

शेयर करें: