कुंडम बस स्टैंड के हेडपंप में बजबजा रही गंदगी स्टैंड बना कबाड़खाना
सवांददाता (गुड्डू पटवा )
कुंडम :आधे में सीमेंट कंक्रीट आधे में गंदगी ही गंदगी पूरा स्टैंड अतिक्रमण की चपेट में प्रशासन एवं राजनेता बैठे हैं मौन कुंडम बस स्टैंड में लगा हेडपंप जिसमें थोड़ा बहुत पीने का पानी निकलता है उसी हेडपंप में इतनी ज्यादा गंदगी की नल के पास जाते हैं और देख कर भाग जाते हैं लोग बूंद बूंद पानी के लिए हो रहे यात्रीगण इसी प्रकार से 6 महीने से बन रहा बस स्टैंड में कांप्लेक्स अभी कछुआ गति में बन रहा है यात्री भारी परेशान निस्तार एवं सुलभ कांप्लेक्स के लिए इसी बस स्टैंड में आधे में बनी सीमेंट कंक्रीट आधे में कचरा एवं गंदगी का अंबार पूरे स्टैंड को नगर के लोग कबाड़खाना बना कर रखे हैं चारों तरफ अतिक्रमण चारों तरफ कचरा का ढेर लगे हैं दुकानदार भी समझदार होकर फैलाता है गंदगी इन सभी आ व्यवस्थाओं की तरफ प्रशासन एवं जवाबदार लोग और नेता वे खुद नहीं चाहते कि कुंडम का विकास हो और कुंडम साफ सुथरा रहे ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि कृपया इस ओर ध्यान दिया जाए और कुंडम बस स्टैंड की चरमराई व्यवस्था को अच्छा किया जाए क्योंकि यहां के अधिकारी एसडीएम तहसीलदार थाना प्रभारी और नेतागण कोई ध्यान नहीं देते