कुंडम के बाजार में बिगड़ा हेंडपंप लोग परेसान
(गुड्डू पटवा )
कुंडम ,बाजार में 15 दिनों से बिगड़ा हेड पंप जनता भीषण गर्मी में भारी परेशान सरपंच सचिव कहते हैं पंचायत में पैसा नहीं है कुंडम नगर में इन दिनों पानी की विकराल समस्या सामने आती जा रही है 2 से 3 दिनों में मिल रहा पानी बाजार चौक में एक 12 महीने चलने वाला हैंडपंप किसी के हाथ से बिगड़ गया सरपंच सचिव एवं पीएचई विभाग को बताया गया पीएचई विभाग अपने कर्मचारी भेजकर हैंड पंप तो सुधर वा दिया गया मगर जो नीचे का सीमेंट का फाउंडेशन बनता है उसे बनाने में पूरे 15 दिन लग गए मगर अभी तक हैंडपंप का फाउंडेशन नहीं बन पाया सरपंच से कहते हैं कि पानी की समस्या है जल्द से जल्द काम करा दो तो महोदय कहते हैं कि मैं सचिव से बोल दिया हूं सचिव अंबिका तिवारी से बोलते हैं तो कहते हैं कि ग्राम पंचायत में पैसा नहीं है जबकि आधी बोरी सीमेंट थोड़ी सी रेता एवं थोड़ी सी गिट्टी लगनी है मगर इतने से काम के लिए 15 से 20 दिन लग गए मगर अभी तक नहीं हो पाया जबकि सोमवार को बाजार लगता है दूरदराज से जनता बाजार करने आती है मगर बाजार में ना तो कोई प्याऊ है ना ही पंचायत का कोई नल तक नहीं है जो भी पानी मिलता है हैंडपंप से बाहरी पंचायत छोटे से छोटे कामों में महीने लग जाते हैं आज कुंडम का थोड़ा बहुत जो विकास रुका है वह पंचायत के सचिव एवं सरपंच की मनमानी से रुका है उच्च अधिकारी इस ओर ध्यान दें और इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें अभी भी हेड पंप चालू नहीं हुआ लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं