खेलमध्य प्रदेश

कामगार यूनियन खमरिया के तत्वधान में टेनिस बॉल प्रतियोगिता के मैच में चेम्पियन नाइट राइडर की आसान जीत



जबलपुर : कामगार यूनियन खमरिया के तत्वधान में स्व: दत्तोपंत ठेंगड़ी डे एंड नाइट टेनिस बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें 72 टीमें भाग ले रहीं है। आज का पहला मैच आर डी बॉयज व चेम्पियन नाइट राइडर के बीच खेला गया, जिसमें आर. डी बॉयज द्वारा पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 92 रन बनाकर 93 का लक्ष्य रखा। जिसमे सर्वाधिक रन 41आशु द्वारा बनाये गये। इसके बाद चेम्पियन नाइट राइडर के खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते ओवर बाकी रहते हुए आसान जीत हासिल की।
इस मैच का मेंन ऑफ द मैच नीरज को मिला ।
इस मैच के निर्णायक मंडल में संदीप एवं अल्फांसो की भूमिका रही है ।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में राकेश शर्मा अध्यक्ष सन्नी शर्मा सचिव ,प्रताप ओमरे,विक्रम सिंग,एवम सभी कमेटी मेंबर का विशेष योगदान रहा ।

शेयर करें: