कलेक्टर भरत यादव की पहल पर,परीक्षा के पहले अभ्यास की तैयारी
जबलपुर :परीक्षा समीप आते ही छात्रों को टेंशन बढ़ जातीं है लेकिन जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने छात्रों की परीक्षा की टेंशन को दूर करने की पहल की है जिसके चलते आज रविवार से कैरियर गाईडेंस की कक्षाएँ प्रारम्भ की गई ,जो की मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के बाद आज रविवार से पुनः शुरू हो गई हैं ।

मॉडल स्कूल में लगाई गई क्लास
जिसके चलते आज मॉडल स्कूल में कैरियर गाईडेंस की की क्लास लगाई गई , आज की क्लास राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु रणनीति पर आधारित रही । प्रभारी सयुंक्त संचालक आशीष दीक्षित ने मुख्य परीक्षा के सिलेबस पर युवाओं से विस्तृत चर्चा की । उन्होंने उत्तर लेखन के आदर्श तरीकों के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्य परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर लिखने में शब्द सीमा एवं समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए । इसके साथ ही संविधान एवं राज्य व्यवस्था विषय का अध्यापन प्रारंभ कर उत्तर लेखन का अभ्यास भी कैरियर गाईडेंस की कक्षा में कराया गया।