कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की बैठक में की चुनावी तैयारियों की समीक्षा

जबलपुर,जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने आज दोपहर बाद नोडल अधिकारियों की आयोजित बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को चरणबद्ध कार्यक्रम के मुताबिक तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिये हैं । श्रीमती भारद्वाज ने बैठक में मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, फर्नीचर जैसी सभी जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली तथा चुनाव कर्मियों के अंतिम चरण के प्रशिक्षणों का ब्यौरा प्राप्त किया । कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों के परिवहन में प्रयुक्त किये जाने वाले वाहनों पर जीपीएस तथा वल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथों की वेबकास्टिंग एवं सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी के लिए किये जा रहे इंतजामों की समीक्षा भी बैठक में की । उन्होंने चुनाव कर्मियों की तरह वेबकास्टिंग तथा जीपीएस ट्रेकिंग के लिए नियुक्त कर्मचारियों की अलग से ट्रेनिंग आयोजित करने के निर्देश दिये । श्रीमती भारद्वाज ने जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम तथा मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग के कार्य पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अलग-अलग कम्युनिकेशन प्लान बनाने की जरूरत भी बताई । उन्होंने चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को मताधिकार की सुविधा देने के लिए इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट और पोस्टल बेलट पेपर जारी करने की दिशा में अभी तक हुए कार्य का ब्यौरा भी बैठक में लिया । कलेक्टर ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात कोई भी अधिकारी-कर्मचारी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से न चूके इसके लिए समन्वित प्रयासकिये जाने होंगे । उन्होंने माइक्रो आब्जर्वर बनाये जा रहे अधिकारियों तथा विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात किये जा रहे शत-प्रतिशत कर्मचारियों को भी मतदान के लिए इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी करना सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में दिये । जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को जागरूक करने खासतौर पर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु चलाई जा रही स्वीप की गतिविधियों की जानकारी भी बैठक में प्राप्त की । उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं का सुगम पोर्टल पर पंजीयन सुनिश्चित करने के लिए जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं दिव्यांग मित्र बनाये गये स्वयंसेवियों की भी सहायता ली जानी चाहिए । कलेक्टर ने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये ।कलेक्टर ने बैठक में मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए बनाये गये रूट चार्ट तथा परिवहन की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए परिवहन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों का अलग से प्रशिक्षण आयोजित करने की जरूरत बताई । श्रीमती भारद्वाज ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की कमीशनिंग के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश देते हुए बताया कि कमीशनिंग वाले कक्षों में किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी । उन्होंने ईव्हीएम की कमीशनिंग के कार्य के दौरान एमएलबी स्कूल में साफ-सफाई एवं पेयजल के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये । बैठक में जिला पंचायत की सीईओ रजनी सिंह, अपर कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर व्ही.पी. द्विवेदी, जबलपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ राजेन्द्र राय, संयुक्त कलेक्टर नम:शिवाय अरजरिया तथा निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे ।