कलेक्टर ने की निर्भीक होकर मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील
जबलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने सोमवार 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान में जिले के सभी मतदाताओं को निड़र एवं निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है। श्रीमती भारद्वाज ने अपनी अपील में मतदाताओं से कहा है कि वे स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें । उन्होंने कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार तो है ही बल्कि यह उनकी जिम्मेदारी भी है। कलेक्टर ने मतदाताओं से कहा कि वे बिना किसी भय, लालच, जाति और धर्म की संकीर्णता से ऊपर उठकर वोट देने की जिम्मेदारी का निर्वाह जरूर करें।