कलयुगी बेटे ने माँ पर कर दिया चाकू से हमला
जबलपुर,एक कलयुगी बेटे और बहु ने अपनी माँ पर चाकू से कातिलाना हमला कर दिया और मारपीट की मामला जबलपुर शहर के लार्डगंज का है पुलिस ने वृद्धा के साथ मारपीट करने वाले बहु एंव बेटे के विरूद्ध मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक लार्डगंज थाना में दिनॉक 30-3-19 को दोपहर 2-45 बजे बिमला केशरवानी उम्र 52 वर्ष निवासी रानीताल लिंक रोड ने रिपेर्ट दर्ज करायी कि आज सुबह 11 बजे अपनी बहु से फावडा मांगी, तो बहु नीतू फावडा देने से मना करते हुये वाद-विवाद करने लगी, उसकी समय उसका बेटा सचिन केशरवानी आया, बहु नीतू ने उसका हाथ पकड लिया एवं बेटे सचिन ने सब्जी काटने वाले चाकू से उसके हाथ मे हमला कर दिया, उसके चिल्लाने पर देने भाग गये।पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बेटा एवं बहु के विरूद्ध धारा 324,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है