अपराधबड़ी खबरमध्य प्रदेश

कलयुगी पिता की काली करतूत 12 साल की बेटी को बनाता रहा हवस का शिकार



जबलपुर ,रविवार के दिन जबलपुर जिला नबालिग बच्चियों के रेप की घटनाओं से दहल गया एक तरफ जहां सिहोरा थाना क्षेत्र में 4 वर्ष की मासूम के साथ हेवियनित हुई वहीँ दूसरी तरफ पनागर थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पिता की काली करतूत निकल कर सामने आई पुलिस की मानें तो बाप बेटी के रिश्ते को कलंकित करते हुए डरा धमकाकर एक पिता ही अपनी 12 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करता था फिलहाल पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाप मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मामला पनागर थाना क्षेत्र का है जहाँ पर दिनॉक 9-6-19 को 12 वषिय बालिका ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह कक्षा 7वीं में पढती है। उसके छोटे भाई की उम्र 10 वर्ष का है। उसका पिता मॉ एवं हम लोगो को हमेशा परेशान करता है, मॉ को अकेले मजदूरी करने भेजता है । दिनॉक 6-10-17 को उसकी मॉ छोटे भाई को लेकर मामा के यहॉ गयी थी, वह घर पर अकेली थी, सुबह लगभग 4 बजे उसके साथ उसके पिता अश्लील हरकतें करने लगे, वह चिल्लाई तो बोले कि दुबारा चिल्लाई तो जान से खत्म कर दूंगा, तथा डरा धमकाकर जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किये बोले यदि किसी को बतायी तो जान से मार दूंगा। उसके बाद उसके पिता उसके साथ मौका पाकर लगातार बुरा काम करते रहे, डर के कारण उसने यह बात किसी को नहीं बतायी। करीब 6 माह पूर्व उसकी मॉ ने पिता को उसके साथ गलत काम करते हुये देख लिया, एवं पिता को डांटी तो पिता ने गलती हो गयी कहकर हम सबको चुप करा दिया। आज दिनॉक 9-6-19 को रात लगभग 00-30 बजे उसके पिता घर पर आये, सभी सो रहे थे, पिता मॉ के साथ अकारण गालीगलौज कर मारपीट करने लगे तो मॉ घर से बाहर चली गयी। छोटा भाई भी मॉ के साथ घर से बाहर चला गया तो, पिता ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और, मारने पीटने की धमकी देकर रात में उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया एवं बोला कि यदि किसी को कुछ बताया तो जिन्दा नहीं छोडूंगा। मॉ के सुबह 7 बजे घर आने पर पूरी बात बतायी । मॉ रिपोर्ट करने को बोली तो पिता धमकाते हुये रिपोर्ट करने से रोक रहे थे। रिपोर्ट पर धारा 376(2) च, 376झ, 376(2)एन,376 द, 506,190 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पिता को अभिरक्षा मे लेते हुये प्रकरण विवेचना मे ंलिया गया
शेयर करें: