बड़ी खबरमध्य प्रदेश

कमलनाथ कैबिनेट ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर



भोपाल :गत दिवस सोमवार को कमलनाथ सरकार ने कैबिनेट बैठक कर महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई जिनमें
1.औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन नीति को मंजूरी
2. कमलनाथ सरकार ने रेत खदानों की नीलामी पर पंचायतों का अधिकार खत्म
3. माइनिंग कॉरपोरेशन करेगी रेत खदानों की नीलामी
4. रेत खदानों की लीज अधिकतम दो साल के लिए की जाएगी
5. नर्मदा नदी में रेत खनन करने वाले ठेकेदार मशीन का उपयोग नहीं कर पाएगे
6. खदान के नजदीक रहने वाले गरीब किसानों को रेत के लिए नहीं देनी होगी रॉयल्टी
7. खेतों तक रेत बहकर आने वाली रेत को किसान बेच सकेगा, लेकिन खनन का अधिकार नही।
8. आदिवासी क्षेत्रों में देव दर्शन योजना शुरू कर महापुरूषों के गांवों को किया जाएगा डेवलप
9. छिंदवाड़ा में बनेगी सरकारी यूनिवर्सिटी
10. पीथमपुर के किसानों को अधिकृत अधिग्रहित करने के बजाय डेढ़ गुना कीमत पर खरीदेगी सरकार
11. भू स्वामी होगा पार्टनर, आवासीय परिसर भी होंगे जिसमे किसान होंगे हिस्सेदार
12. प्याज की ई-टेडरिंग और किसानों को 8 रुपए

प्रति किलो समर्थन मूल्य
13. क्लास 3-4 के कर्मचारियों का तबादला करसकेंगे प्रभारी मंत्री
14. जिला योजना समिति को जिला सरकार में बदलने को सहमति

15. जमीन के अधिग्रहण के बदले किसानों को मिलेगा बॉन्ड।

शेयर करें: