कमर में खोंसकर घूम रहा था पिस्टल ऐसे पकड़ा गया
जबलपुर ,अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामला बेलखेड़ा थाना का है जहां पर आरोपियों से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 02 कट्टा, 3 कारतूस, जप्त कर लिए है इनके खिलाप बेलखेडा थाना में धारा 105/19, 106/19, 107/19 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है इनसे जप्त मशरुका – देशी 1 पिस्टल, 02 कट्टा, 3 कारतूस भी बरामद की गईं
वहीं जबलपुर के नए पुलिस कप्तान निमिष अग्रवाल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को दृष्टिगत रखते हुये समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथिय़ार एवं मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन मे अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश कुमार त्रिपाठी, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ रायसिंह नरवरिया, अति.पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डॉ. संजीव उईके, अति.पुलिस अधीक्षक (अपराध) शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षकां द्वारा संभाग के थाना प्रभारियो एवं क्राईम ब्रान्च की टीम एवं थानो में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियो एवं मुखबिरों को अवैध हथियारों ,मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियो की पतासाजी हेतु लगाया गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. रायसिंह नरवरिया, अति.पुलिस अधीक्षक (अपराध) शिवेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन देवी सिंह के निर्देशन मे थाना बेलखेडा पुलिस एवं क्राईम ब्रान्च की टीम के द्वारा 3 आरोपियों को देशी 1 पिस्टल, 2 कट्टा तथा 3 कारतूस के साथ पकडा गया है। पुलिस की मानें तो दिनांक 28/03/19 को क्राईम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुंदरादेही निवासी नेतराम उर्फ नित्तू लोधी कमर में पिस्टल खोंसकर घूमता है,। सूचना पर क्राईम ब्रांच एंव थाना बेलखेडा पुलिस द्वारा पतासाजी करते हुये नेतराम उर्फ नित्तू लोधी को पकडा गया, तलाशी ली गयी तो कमर में एक देशी पिस्टल जिसमे 1 कारतूस लोड था खोंसे हुये मिला, जिसके सम्बंध मे सघन पूछताछ की गयी तो सुंदरादेही निवासी चेतराम लोधी के पास 1 कट्टा एवं नीलेश चौधरी के पास 1 कट्टा होना बताया, चेतराम लोधी एवं नीलेश चौधरी को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये दोने के कब्जे से 2 देशी कट्टे एंव 2 कारतूस जप्त करते हुये उक्त पिस्टल एवं कट्टे कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका – आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बेलखेडा श्री आसिफ इकबाल, क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक मृदुलेश शर्मा, आरक्षक राजेश पाण्डे, प्रेम विश्वकर्मा, अखिलेश यादव, रवि सागर पाण्डे, अनूप सिह थाना बेलखेडा के उप निरीक्षक गिरीश खरे, सउनि लेखराम नादोनिया, आर.एस. अलाडी, आरक्षक सोनू खरे, मुनीम, संदीप का विशेष योगदान रहा है पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने टीम को नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।