एक बार फिर सूखी हिरन नदी तड़पने लगे जीव जंतु
जबलपुर :नर्मदा की सहायक हिरन नदी एक बार फिर सूखने लगी है आपको बता दें की इस ग्रीष्म ऋतु में यह नदी दूसरी दफा सूखने की कगार पर आकर खड़ी हो गई है जिसके चलते नदी में रहने वाले जीव जंतु तड़पकर मौत की कगार पर है वैसे तो विगत 5 वर्षों से हिरन नदी सूखने लगी है जबकि इसके पूर्व यह नदी बारह माह लोगों को पर्याप्त जल पहुचाती थी जिसके चलते लोगों को न तो जल संकट का सामना करना पड़ता था न ही कभी जलस्तर इतने नीचे गिरते थे तो वहीँ पहाड़ी इलाकों को छोड़ें थे प्रायः सभी जगह पर पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहता था लेकिन अब वह समय नहीँ रहा अब पूरी की पूरी नदी ही रसातल में समाने लगी है जिसके पीछे की असली बजह कहीँ न कहीँ रेत का अवैध उत्खनन ,अधिक मात्रा में बोरबेल और पेड़ पौधों की नदी किनारे से अंधाधुंध कटाई कहीँ न कहीँ ये सब चीजें है जिसके चलते हिरन नदी अपना अस्तित्व खोती जा रही है और लोगों के सामने गर्मी आते ही जलसंकट जैसी स्तिथि निर्मित हो जाती है
