ईव्हीएम की कमीशनिंग शुरू कलेक्टर ने किया निरीक्षण
जबलपुर, लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को मतदान के लिए तैयार करने का कार्य (कमीशनिंग) आज से एमएलबी स्कूल में प्रारंभ हो गया है । ईव्हीएम की कमीशनिंग के कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी एवं श्रीमती छवि भारद्वाज ने एमएलबी स्कूल पहुंचकर जायजा लिया । राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जबलपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने भी ईव्हीएम की कमीशनिंग के कार्य का अवलोकन किया । ईव्हीएम कमीशनिंग का कार्य लगभग पांच दिनों तक चलेगा । इस दौरान ईव्हीएम की कंट्रोल और बैलेट यूनिटों को मतदान के लिए तैयार किया जायेगा । ईव्हीएम को मतदान के लिए तैयार करने एमएलबी स्कूल के 16 कक्षों का इस्तेमाल किया जा रहा है । जबलपुर संसदीय क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा की ईव्हीएम की कमीशनिंग के लिए दो कक्ष निर्धारित किये गये हैं । कमीशनिंग का कार्य भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इंजीनियर्स की देखरेख में किया जा रहा है । कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने कमीशनिंग के अवलोकन के दौरान इस कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों से चर्चा की तथा उन्हें सतर्कता बरतने के निर्देश दिये । ईव्हीएम की तैयारी के तहत रिजर्व मशीनों सहित मतदान के लिए उपयोग में लाई जाने वाली हर मशीन पर मतपत्र चस्पा किये जा रहे हैं साथ ही बैटरी लगाकर इनसे मॉकपोल भी किया जा रहा है । मॉकपोल के बाद डाटा क्लीयर कर मशीनों को स्विच ऑफ किया जा रहा है । मतदान के लिए पूर्णत: तैयार हो चुकी मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच एमएलबी स्कूल में विधानसभावार बनाये गये स्ट्राँग रूम में रखा जायेगा ।