चुनावबड़ी खबरमध्य प्रदेश

ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट से जुड़ी तमाम जानकारी देगी ईव्हीएम लैब



जबलपुर ,लोकसभा चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ की संरचना को बेहतर तरीके से समझाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मॉडल स्कूल में ईव्हीएम लैब का निर्माण कराया गया है। चुनाव कराने के लिए तैनात अधिकारी इस लैब में जाकर यह भलीभांति समझ सकते हैं कि पोलिंग बूथ में किस मशीन को किस तरह और कहाँ स्थापित करना होगा और उनकी बैठक व्यवस्था कैसी होगी। मॉडल हाई स्कूल में स्थापित ईव्हीएम लैब का आज संभागायुक्त श्री राजेश बहुगुणा ने अवलोकन भी किया ।ईव्हीएम लैब में वीवीपेट एवं ईवीएम से संबंधित समस्त जानकारी बड़ी खूबसूरती के साथ कटाउट्स के माध्यम से प्रदर्शित की गई है । इसके साथ ही मतपत्रों और मतपेटियों से लेकर ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट तक मतदान की प्रक्रिया में बदलाव की जानकारी को भी ईव्हीएम लैब में प्रदर्शित किया गया।

आम नागरिक भी कर सकेंगे अवलोकन-
ईव्हीएम लैब का आम नागरिक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार और राजनैतिक दल के पदाधिकारी भी कार्यालयीन अवधि के दौरान अवलोकन कर सकेंगे और मतदान में प्रयुक्त होने वाली ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन की कार्यप्रणाली जान सकेंगे । ईव्हीएम लैब में नागरिकों खासतौर पर मतदाताओं को मतदान की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए ईव्हीएम लैब में मॉडल मतदान केन्द्र भी बनाया गया है । मतदाताओं की सुविधा के लिए मॉडल मतदान केन्द्र में पोस्टर और फ्लैक्स के माध्यम से मतदान की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई है ।ईव्हीएम लैब के अवलोकन के दौरान दलों के पदाधिकारी और अभ्यर्थी ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन का हर तकनीकी पहलू जान सकेंगे और इसमें इस्तेमाल किये जा रहे पार्ट्स के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे ।
शेयर करें: