बड़ी खबरमध्य प्रदेश

ईद-उल-फितर की व्यवस्थाओं को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न



जबलपुर :कलेक्टर कार्यालय में आज सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक में शहर के नागरिकों से ईद-उल-फितर का त्यौहार शांति, सद्भाव और उत्साह से मनाने की अपील की गई है । कलेक्टर श्री भरत यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ईद-उल-फितर के त्यौहार के मद्देनजर साफ-सफाई, बिजली, पानी और सुरक्षा के मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया और संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल भी बैठक में मौजूद थे ।बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने ईद-उल-फितर के त्यौहार को देखते हुए शहर के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में साफ-सफाई के माकूल इंतजामों की जरूरत बताई । इसके साथ ही इन क्षेत्रों में पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने की बात भी कही गई । सदस्यों ने सुझाव दिया कि ईद-उल-फिर के त्यौहार तक बिजली की निर्बाध आपूर्ति बनाये रखने के लिए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये जायें । शहर में स्थित सभी ईदगाहों एवं मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा इन धार्मिक स्थलों पर नमाज के वक्त टैंकरों से पानी की आपूर्ति किये जाने पर भी जोर दिया गया । सदस्यों ने ईद की नमाज के दौरान ईदगाहों एवं मस्जिदों से गुजरने वाले मार्गों पर यातायात व्यवस्था को भी चुस्त दुरूस्त रखने की मांग की तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का सुझाव दिया । कलेक्टर श्री भरत यादव ने ईद-उल-फितर के त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति के सदस्यों द्वारा बैठक में सभी दिये गये सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिया । उन्होंने बैठक में मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को मुस्लिम बहुल वार्डों में पेयजल की आपूर्ति पर खास ध्यान देने के निर्देश दिये । श्री यादव ने ईद-उल-फितर के मद्देनजर विद्युत विभाग के अधिकारियों को अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी । उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था पर भी विशेष जोर देते हुए कहा कि वे खुद ईद के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं का पुलिस अधीक्षक के साथ निरीक्षण करेंगे । इस दौरान विद्युत आपूर्ति और साफ-सफाई में गड़बड़ी या कमियां पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सीधे कार्यवाही की जायेगी । श्री यादव ने शांति समिति में लिये गये निर्णयों पर अमल के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय करने के निर्देश दिये । उन्होंने सभी एसडीएम और सीएसपी को अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण तथा जरूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने पाबंद किया । कलेक्टर ने कहा कि ईद-उल-फितर के मद्देनजर थाना स्तर पर भी शांति समिति की बैठकें आयोजित की जायें और मिलने वाले सुझावों पर अमल किया जाये । श्री यादव ने शांति भंग करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों के बारे में जिला और पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचना देने का आग्रह भी शांति समिति के सदस्यों से किया । श्री यादव ने समिति के सदस्यों से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुए आशा व्यक्त की कि शहर की गौरवशाली परंपरा के अनुसार ईद का त्यौहार आपसी सद्भाव, भाईचारे और उत्साह के साथ मनाया जायेगा । उन्होंने इस अवसर पर शहरवासियों को ईद की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी । पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ईद-उल-फितर के दौरान शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे । उन्होंने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों और धार्मिक स्थानों के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया जायेगा तथा ईद-उल-फितर की नमाज के दौरान ईदगाहों से लगे मार्गों पर व्यवस्थित यातायात के भी प्रबंध किये जायेंगे ।

ये रहे उपस्तिथ :

बैठक में पूर्व मंत्री कौशल्या गोंटिया, श्रीमती लॉरेन बी लोबो, साबिर उस्मानी, शरद काबरा, हाजी मकबूल अहमद रजवी, मोहम्मद शफी भोलू, ताहिर खान, प्यारे साहब, मुकेश राठौर, प्रहलाद श्रीवास्तव, शरण चौधरी, मुबारक कादरी, फिरोज ठाकरे, मनोज बाघमारे, जिला पंचायत की सीईओ रजनी सिंह, अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर वी.पी. द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश त्रिपाठी एवं संजीव उइके, सहायक कलेक्टर सिद्धार्थ जैन तथा सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी भी उपस्थित थे ।

शेयर करें: