इस महिला ने खोल दी ढकरवाह पंचायत की पोल देखें वीडियो
जबलपुर,सरकारी योजनाओं का लाभ ग्राम के जन -जन तक पहुँच सके इसके लिए पंचायतों में सचिव ,सरपँच रहते है लेकिन जब सरकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि ही जनता की समस्यायें और सरकारी योजनाओं को जन -जन तक न पहुँचा सके तो इस पर कई सवाल उठना लाजमी हो जाते है ऐसा ही एक मामला सिहोरा जनपद की ढकरवाह पंचायत के बार्ड नंबर 10 का आया है जहां पर रहने वाले वासिंदे पंचायत कर्मियों और सरपँच से परेसान है बार्ड में रहने वालीं उर्मिला पटेल ने पंचायत पर आरोप लगाए है की इस बार्ड में दो -दो माह तक सफाई नहीँ होती काफी समय से यहाँ पुलिया डलवाने की मांग चल रही है जिसको लेकर बार्डवासियो ने कई बार ग्राम सभा की बैठक में मांग की इस बार्ड की नाली ,पुलिया जैसी गम्भीर समस्याओं का निदान किया जाए लेकिन सरपँच ,सचिव किसीकी सुनने तैयार नहीँ है ग्रामीणों ने तो यहाँ तक आरोप लगाए की जनपद से अधिकारी जरूर आते है लेकिन ग्रामीणों की समस्याओं को अनसुनी कर सचिव सरपँच की ही बात सुनते है अब ऐसे में परेसान जनता कहां जाए किसको अपनी व्यथा सुनायें जब कोई सुनने वाला नहीँ है कहते है