आयोग की प्रेक्षक ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक
जबलपुर,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती व्ही. अमुथ्थावल्ली ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन कार्यों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव की अभी तक की तैयारियों की समीक्षा की । श्रीमती अमुथ्थावल्ली ने इस अवसर पर आदर्श आचार संहिता, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम एवं निर्वाचन नियमों के उल्लंघन के प्रकरणों में की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की । बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज, जिला पंचायत की सीईओ रजनी सिंह, अपर कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर वी.पी. द्विवेदी, संयुक्त कलेक्टर नम:शिवाय अरजरिया एवं जबलपुर संसदीय क्षेत्र में शामिल आठों विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे ।बैठक में निर्वाचन आयोग की प्रेक्षक को मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम से अवगत कराया गया। एसएसटी, एफएसटी, व्हीएसटी एवं व्हीव्हीटी का गठन और तैनाती की जानकारी भी उन्हें बैठक में दी गई। ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों का प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन प्लान, राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों को दी जाने वाली अनुमतियों के लिए सिंगल विंडो प्रणाली, दिव्यांग मतदाताओं को सुगम मतदान हेतु मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं, मतदान दलों का परिवहन, मतदान के दिन की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था, मतदान सामग्री का वितरण एव वापसी, चुनाव के दौरान प्राप्त शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था, चुनाव में इस्तेमाल किये जा रहे विभिन्न सॉफ्टवेयर एवं एप्लिकेशन, वल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथ, चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को मतदान के लिए ईडीसी की व्यवस्था, स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने आयोजित की गई गतिविधियों आदि के बारे में भी श्रीमती अमुथ्थावल्ली को विस्तार से बताया गया ।बैठक के प्रारम्भ में सभी नोडल अधिकारियों ने प्रेक्षक को अपना परिचय दिया। इस अवसर पर चुनावी प्रक्रिया के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के बारे में भी जानकारी दी गई । बैठक में बताया गया कि कानून व्यवस्था की दृष्टि से तथा निर्वाचन व्यय की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है । बैठक में मतदान के दिन सुरक्षा बलों की तैनाती के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई ।