बड़ी खबरमध्य प्रदेश

आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही पर बोले सीएम कमलनाथ



भोपाल :इंदौर भोपाल दिल्ली सहित अन्य जगहों पर आयकर विभाग की जारी कार्यवाही पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि आयकर छापो की सारी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हुई है।
सारी स्थिति स्पष्ट होने पर ही इस पर कुछ कहना उचित होगा।
लेकिन पूरा देश जानता है कि संवैधानिक संस्थाओ का किस तरह व किन लोगों के ख़िलाफ़ एवं केसे इस्तेमाल ये लोग पिछले 5 वर्षों में करते आये है।
इनका उपयोग कर डराने का काम करते है।जब इनके पास विकास पर , अपने काम पर कुछ कहने को , बोलने को नहीं बचता है तो ये विरोधियों के ख़िलाफ़ इस तरह के हथकंडे अपनाते है।जब आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपनी हार सामने नज़र आने लगी है तो इस तरह की कार्यवाही जानबूझकर चुनाव में लाभ लेने के लिये की जाने लगी है।
पिछले विधानसभा चुनाव में भी इन्होंने इसी तरह के सभी हथकंडे अपनाये थे।

कई राजनैतिक दल व कई राज्य पिछले 5 वर्ष में इनके द्वारा अपनाये गये हथकंडो के गवाह है।
हम भी इसके लिये तैयार थे।हर चीज़ की निष्पक्ष जाँच हो।इस तरह के हथकंडो से हमें कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है।

इन घटनाओं से विकास के पथ पर हमारे क़दम रुकेंगे नहीं, डिगेंगे नहीं , हम डरेंगे नहीं अपितु और तेज़ी से विकास के पथ पर हम अग्रसर होंगे।
प्रदेश की जनता सब सच्चाई जानती है।
आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इन हरकतों का मुँहतोड़ जवाब देगी कमलनाथ मुख्यमंत्री

शेयर करें: