आदेश का उल्लंघन करने पर,दो लोगों पर रांझी व सिहोरा में मामला दर्ज
जबलपुर :आदेश का उल्लंघन करने वाले दो लोगों के खिलाप पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच सुरु कर दी है ,

राशन दुकान पर भीड़ लगाने वाले पर मामला दर्ज
पहला मामला थाना रांझी का है जहाँ पर आज दिनांक 28-04-2020 का नायब तहसीलदार रांझी के कार्यालय से अमित पटैल उम्र 23 वर्ष द्वारा लिखित शिकायत प्रस्तुत की गयी कि आज दिनांक 28-04-2020 के सुबह 10-30 बजे दूरभाष से प्राप्त सूचना पर नायब तहसीलदार रांझी द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, रांझी बिलपुरा वार्ड नम्बर 78 राशन दुकान में स्थानीय व्यक्ति गेंदालाल अहिरवार निवासी झंडा चौक बिलपुरा के द्वारा कोरोना आपदा के चलते लाकडाउन होते हुये भी राशन दुकान पर बिना किसी अधिकार के स्थानीय लोगों को अनावश्यक रूप से राशन के वितरण की अफवाह फैलाते हुये एकत्र कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश का उल्लंघन करना पाया गया है शिकायत पर गेंदालाल अहिरवार निवासी झंडा चौक बिलपुरा के विरूद्ध धारा 188, 269 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।होम क्वारंटाईन के आदेश का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
होम क्वारंटाईन का पालन न करने पर मामला दर्ज
वहीं थाना सिहोरा में आज दिनांक 28-04-2020 के शाम लगभग 6 बजे मंजू शर्मा एएनएम पौड़ा सब सेंटर विकासखण्ड मझौली द्वारा लिखित शिकायत की गयी कि ग्राम पोड़ी कला उसके कार्यक्षेत्र मेंं आता है, दिनांक 15-04-2020 को ग्राम पौड़ीकला निवासी शुभम काछी उम्र 23 वर्ष के नागपुर से काम करके अपने घर ग्राम पौड़ी आने की सूचना मिलने पर वह शुभम काछी के घर गई थी तथा शुभम को जांच के लिये शासकीय अस्पताल सिहोरा भेजी थी साथ ही दिनांक 15-04-2020 के होम क्वारंटाईन कराकर पर्ची घर पर चस्पा की गई थी, एवं बताया गया था आप घर पर ही रहेगें एवं सोशल डिस्टेंशिंग बनाये रखेंगे दिनांक 26-04-2020 को शुभम काछी की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि शुभम काछी द्वारा होमक्वांरटाईन के नियमों का पालन नहीं किया गया है। शिकायत पर पुलिस ने शुभम काछी के खिलाप धारा 269, 270, 188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी है ,