आज पन्द्रह हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किये देवी मन्दिरों के ऑनलाइन दर्शन

जबलपुर,कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा नवरात्रि के दौरान शहर के प्रमुख देवी
मंदिरों के ऑनलाइन दर्शन कराने की प्रारम्भ की गई व्यवस्था का अकेले आज शनिवार को करीब
साढ़े पन्द्रह हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया है । श्रद्धालुओं को घर बैठे माँ दुर्गा के दर्शन कराने की इस व्यवस्था से करमचन्द चौक स्थित सिटी बंगाली क्लब के काली माता मंदिर
को भी जोड़ दिया गया है । इस तरह अब तक शहर के छह प्राचीन और प्रमुख दुर्गा मन्दिर
ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था से जुड़ चुके हैं ।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की पहल पर शुरू की गई व्यवस्था का जबलपुर जिले की
आधिकारिक वेबसाइट www.jabalpur.nic.in पर उपलब्ध कराई गई लिंक के माध्यम से लाभ उठाया
जा सकता है और मंदिरों के दर्शन के साथ-साथ आरती में भी शामिल हुआ जा सकता है । इसके
अलावा https://tinyurl.com/Jabalpur-Devi-Darshan पर जाकर भी नागरिक देवी मंदिरों से
ऑनलाइन जुड़ सकेंगे और पूजा में शामिल हो सकेंगे । नवरात्र के पर्व के दौरान जो प्रमुख मंदिर
ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था से जुड़ चुके हैं , उनमें हनुमानताल स्थित बूढ़ी खेरमाई मन्दिर और
बडी खेरमाई मन्दिर, तेवर स्थित माँ त्रिपुर सुंदरी मन्दिर, मानस भवन के बाजू में राईट टॉउन
स्थित छोटी खेरमाई मन्दिर, सदर स्थित काली मन्दिर तथा बंगाली क्लब करमचन्द स्थित काली
माता मंदिर शामिल है । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना से बचाव के लिये त्यौहारों के दौरान अनावश्यक बाहर न निकलने का आग्रह करते हुये लोगों से घर पर रहकर ही प्रशासन द्वारा एनआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई लिंक पर मन्दिरों के ऑनलाइन दर्शन का अनुरोध किया है।