आकर्षण का केंद्र बनीं विशाल और सुंदर रंगोली

शासकीय ललित कला महाविद्यालय के विद्यार्थियों में रंगोली के माध्यम से जगाई मतदान की अलख,
जबलपुर :लोकसभा निर्वाचन 2019 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने रंगोली के जरिये मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज के निर्देश पर शासकीय ललित कला महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने आज से विशाल और आकर्षक रंगोली बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। महाविद्यालय की कनिष्ठ निर्देशक सुश्री शैलजा सुल्लेरे के मार्गदर्शन में सबसे पहले कलेक्टर कार्यालय परिसर और उसके बाद नगर निगम प्रांगण में मतदान जागरूकता से जुड़ी रंगोली बनाईं गई जो आकर्षण का केंद्र बनीं हैं। रंगबिरंगी और इन आकर्षक रंगोली पर नज़र पड़ते ही लोग खासे प्रभावित हो रहे हैं और मतदाताओं को जागरूक करने के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं। इस संबंध में नगर निगम के अपर आयुक्त वित्त और स्वीप अभियान के नोड़ल अधिकारी श्री रोहित सिंह कौशल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज द्वारा बनाये गए मतदाता जागरूकता कलेंडर के अनुपालन और निगमायुक्त श्री चंद्रमौलि शुक्ल के मार्गदर्शन में शहर के अनेक सार्वजनिक स्थलों और मुख्य बाज़ारों में आकर्षक रंगोली सजाई जा रही हैं जिनके माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जा रहा है। रंगोली सजाने में ललितकला महाविद्यालय के सभी बच्चों ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त सुश्री एकता अग्रवाल, छात्र-छात्राएॅं आदित्य सिंह राजपूत, रजनी भोषले, दीपा द्विवेदी, स्तुति परिहार, प्रतीक गुप्ता, कृष्णा, एच. परमार आदि उपस्थित रहे।