असमाजिक तत्वों पर पुलिस की कार्यवाही
जबलपुर :असामाजिक तत्वों के विरूद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी पुलिस कप्तान अमित सिंह (भा.पु.से.), द्वारा जुआ, सट्टा खिलाने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर राजेश कुमार त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ रायसिंह नरवरिया अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) शिवेश िंसह बघेल के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्यवाही करायी जा रही है। दिनॉक 11-6-19 को 43 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 जाफौ के तहत, 4 व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 110 जाफौ के तहत, 10 व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 151 जाफौ के तहत की गयी है, इसी प्रकार पिछले कई वर्षो से फरार 3 गैरम्यादी वारंटी, एवं 28 म्यादी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है तथा 11 व्यक्तियों के विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 10 लीटर कच्ची एवं 139 पाव देशी शराब, जप्त की गयी है, 2 व्यक्तियो के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 2 चाकू जप्त किये गये एवं 6 सटोरियों को सट्टा लिखते पकडा गया सटोरियो के कब्जे से 1581 रूपये जप्त किये गये