ख़ास ख़बरराष्ट्रीय

अब घर बैठे करें आधार कार्ड का एड्रेश चेंज



नईव्यवस्था: अब घर बैठे आधार कार्ड में पता बदल सकेंगे लोगशहरवासियों को अब अपने आधार कार्ड में दर्ज एड्रेस बदलने के लिए अटल सेवा केंद्र अथवा किसी बैंक शाखा का धक्के नहीं…शहरवासियों को अब अपने आधार कार्ड में दर्ज एड्रेस बदलने के लिए अटल सेवा केंद्र अथवा किसी बैंक शाखा का धक्के नहीं खाना पड़ेगा। आप घर बैठे ऑनलाइन एड्रेस चेंज कर सकते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया “आधार’ ने नई सुविधा शुरू की है। इसके लिए सिर्फ आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर होना जरूरी है। इस सेवा के लिए न तो कहीं लाइन लगने की जरूरत पड़ेगी, न आपका समय बर्बाद होगा। किसी प्रकार का कोई शुल्क भी नहीं लगेगा। घर बैठे अपने लैपटॉप अथवा कम्प्यूटर से इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।
जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर व अनुमंडल कार्यालय परिसर में दाे केंद्र खुले हैं। इसी प्रकार गोगरी, परबत्ता, बेलदौर, चौथम आदि में एक-एक काउंटर आधार कार्ड पंजीकरण व संशोधन के लिए खोला है। इन सेंटरों पर रोज 300 से अधिक लोगों के आधार पंजीकरण होते हैं।
ऐसे करें आपना नया एड्रेस अपडेट
सबसे पहले आपको यूआईडीएआई डॉट जीओवी डॉट पर जाना होगा। इसके बाद आधार की वेबसाइट का पेज खुल जाएगा। इसके बाद माई आधार पर क्लिक करना होगा। उसमें आपको अपडेट योर आधार का ऑप्शन दिखेगा। उसी के नीचे रिक्वेस्ट फॉर एड्रेस वेलिडेशन लेटर का ऑप्शन दिखेगा। जिसे आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करना है, वह आधार नंबर अंकित करेगा। उसके बाद नीचे दिए गए कैप्चर भरकर सबमिट करेगा। आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) का मैसेज आएगा। उसे भरकर लॉगिन करना होगा। उसमें ए ऑप्शन घर के मालिक का आधार नंबर भरना पड़ेगा। उसके भी मोबाइल पर ओटीपी का मैसेज मिलेगा। इसके बाद आपका सीरियल रिक्वेस्ट नंबर जनरेट हो जाएगा। उसी पते पर पोस्ट आफिस के माध्यम से पिन आएगा।

नई दुल्हनों को अधिक फायदा :

लड़कियां शादी करके ससुराल चली जाती हैं, लेकिन उनके आधार कार्ड में एड्रेस मायके का रहता है। अब वह अपने पति के आधार नंबर के आधार पर अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करा ससुराल का एड्रेस दर्ज करा सकती हैं। इसका किराएदारों को भी फायदा होगा। वह भी एक से दूसरे स्थान पर मकान चेंज करते रहते हैं। उन्हें सिर्फ अपने मकान मालिक का आधार नंबर अंकित करना होगा। एक सप्ताह के भीतर डाक के जरिए एसआरएन नंबर उसी पते पर पहुंच जाएगा। उसमें दी गई जानकारी भरने पर नए पते का आधार कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।

शेयर करें: