अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर्स के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी
जबलपुर।:कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने कलेक्ट्रेट में पदस्थ अपर कलेक्टर्स और डिप्टी कलेक्टर्स के मध्य पूर्व में जारी कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन करते हुए प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से नए सिरे से कार्य विभाजन किया है ।कार्य विभाजन संबंधी जारी आदेश के मुताबिक अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दंडाधिकारी शहर श्रीमती सलोनी सिडाना अपने प्रभार के साथ-साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग (स्थानीय निर्वाचन) एवं भारत निर्वाचन आयोग का दायित्व सम्हालेंगी । इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी जबलपुर, पनागर नम:शिवाय अरजरिया अपने प्रभार के साथ-साथ स्थानीय निर्वाचन के समस्त कार्यों हेतु नोडल व प्रभारी अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे । जबकि डिप्टी कलेक्टर मो. शाहिद खान प्रभारी अधिकारी की हैसियत से कलेक्ट्रेट की शस्त्र शाखा, लीगल सेल शाखा, एस.डब्ल्यू, स्थापना, नाजरात शाखा, वित्त लिपिक, जिला सत्कार अधिकारी, भू-अर्जन शाखा, भू-अर्जन अधिकारी, रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना इकाई 1 एवं 2 बरगी हिल्स सहित प्रपत्र शाखा का कार्य संपादित करेंगे । वहीं डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी अधारताल आशीष पांडे अपनी कार्य के साथ-साथ प्रभारी अधिकारी की हैसियत से कलेक्ट्रेट की नजूल, नजूल स्थापना शाखा, राजस्व अभिलेखागार, आंग्ल अभिलेखागार शाखा, मुख्य प्रतिलिपिकार शाखा, भू अभिलेख शाखा, भू-प्रबंधन शाखा, डायवर्सन शाखा, ई-गवर्नेंस और रेडक्रॉस का कामकाज देखेंगे । डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी रांझी जे.पी. यादव अपने कार्य के साथ-साथ प्रभारी अधिकारी की हैसियत से कलेक्ट्रेट की सतर्कता एवं शिकायत, राष्ट्रीय व राज्य मानव अधिकार आयोग, महिला आयोग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग आयोग, अल्पसंख्यक आयोग इत्यादि से संबंधित प्रकरण और कमिश्नर कार्यालय से प्राप्त शिकायतें, सूचना का अधिकार के अंतर्गत लोक सूचनाअधिकारी कलेक्ट्रेट, कालोनी सेल, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा से संबंधित शाखा का दायित्व सम्हालेंगे । डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी गोरखपुर मनीषा वास्कले अपने कार्य के साथ-साथ प्रभारी अधिकारी की हैसियत से कलेक्ट्रेट की दंगा पीड़ित, धर्मस्व एवं पुनर्वास शाखा, मीसा बंदी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और वरिष्ठ लिपिक शाखा का काम देखेंगी । परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार प्रभारी अधिकारी की हैसियत से कलेक्ट्रेट में मुख्य मंत्री, मंत्री, सांसद, विधायकों से प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही के साथ-साथ लोक सेवा प्रबंधन, सी.एम. हेल्पलाईन, समाधान ऑनलाईन, राहत शाखा, सहायक अधीक्षक राजस्व, सामान्य एवं कार्यपालिक, पुरातत्व, खेल एवं युवक कल्याण, जनसुनवाई और पी.जी.आर. शाखा का दायित्व देखेंगी । परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर सृष्टि प्रजापति प्रभारी अधिकारी की हैसियत से कलेक्ट्रेट की आवक-जावक शाखा, 26 जनवरी, 15 अगस्त, 1 नवंबर म.प्र.स्थापना दिवस, राजस्व मोहर्रिर, एस.डब्ल्यू.बी.एन., लोक लेखा, आडिट कंडिकाओं का निराकरण, विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा प्रश्नों के जवाब भिजवाना एवं विधानसभा में निर्मित आश्वासनों का पालन कराना एवं पालन प्रतिवेदन भिजवाना, परख, अन्य राजस्व, भू-अभिलेख विभाग की सांख्यिकी इत्यादि सहित रीडर टू कलेक्टर, स्टेनो टू कलेक्टर से संबंधित कार्य संपादित करेंगी । इसके अलावा मेघा पवार परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर को तहसीलदार सिहोरा के प्रभार से मुक्त किया जाकर ललित ग्वालवंशी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख नजूल को अपने प्रभार के साथ-साथ आगामी आदेश तक के लिए तहसीलदार सिहोरा का प्रभार सौंपा गया है । एस.डी.एम. रांझी आगामी आदेश तक अपना कार्यालयीन व न्यायालयीन कार्य पूर्ववत कलेक्ट्रेट से ही संपादित करेंगे । एस.डी.एम. अधारताल एवं गोरखपुर अपने नियत कार्यालय में कार्यालयीन व न्यायालयीन कार्य संपादित करेंगे । वे कलेक्ट्रेट में प्रति दिवस अपनी सुविधानुसार एक घंटे का समय देकर शाखाओं का कार्य संपादित करेंगे । हेमंत कुमार सिंह संस्थागत वित्त अधिकारी-प्रभारी अधिकारी वसूली व ब्रिस्क शाखा, आर.आर.सी. पूर्ववत अपना दायित्व सम्हालेंगे ।
जिला स्तर पर पदस्थ अधिकारियों के लिंक अधिकारी- कलेक्टर भरत यादव ने डॉ. फटिंग राहुल हरिदास अपर कलेक्टर का लिंक अधिकारी श्रीमती सलोनी सिडाना अपर कलेक्टर को, सलोनी सिडाना अपर कलेक्टर का लिंक अधिकारी व्ही.पी. द्विवेदी अपर कलेक्टर को, व्ही.पी. द्विवेदी अपर कलेक्टर का लिंक अधिकारी डॉ. फटिंग राहुल हरिदास अपर कलेक्टर को, जे.पी. यादव एस.डी.एम. रांझी का लिंक अधिकारी आशीष पांडे एस.डी.एम. अधारताल को, आशीष पांडे एस.डी.एम. अधारताल का लिंक अधिकारी मनीषा वास्कले एस.डी.एम. गोरखपुर को, मनीषा वास्कले एस.डी.एम. गोरखपुर का लिंक अधिकारी शाहिद खान डिप्टी कलेक्टर को, शाहिद खान डिप्टी कलेक्टर का लिंक अधिकारी सृष्टि प्रजापति परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर को, सृष्टि प्रजापति परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर का लिंक अधिकारी मेघा पवार परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर को, मेघा पवार परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर का लिंक अधिकारी जे.पी. यादव एस.डी.एम. रांझी को बनाया है ।