अंतिम दौर में पहुंची नियॉन रन फ़ॉर डेमोक्रेसी की तैयारियां
18 और 19 अप्रैल तक पूर्ण होगा प्रतिभागियों को टी शर्ट एवं अन्य सामग्री के वितरण का कार्य,
रन फ़ॉर डेमोक्रेसी में शामिल होने धावकों में अभूतपूर्व उत्साह : पंजीयन संख्या 10 हजार
के पार पहुॅंचा
तेज़ी से बढ़ रही पंजीयन की संख्या मतदान का प्रतिशत बढ़ाने नगर निगम द्वारा बेहतर प्रयास : श्री चंद्रमौलि शुक्ल
जबलपुर । नगर निगम और स्मार्ट सिटी कम्पनी लिमिटेड द्वारा आयोजित नियॉन रन फ़ॉर डेमोक्रेसी की सभी तैयारियों को तेज़ी से आखिरी रूप दिया जा रहा है। 20 अप्रैल 2019 को प्रस्तावित इस मेगा रन के लिए प्रतिभागियों को टी शर्ट एवं अन्य सामग्री के वितरण का कार्य 18 एवं 19 अप्रैल 2019 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश और निगमायुक्त श्री चंद्रमौलि शुक्ल के द्वारा मेगा रन के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई थी। नियॉन रन फ़ॉर डेमोक्रेसी के आयोजन को सफल बनाने शहर के सभी सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल, व्यापारिक, बैंकिंग और अन्य संस्थाओं और संगठनों से लगातार संवाद किया गया और उनकी सहमति से इसे व्यापक स्वरूप प्रदान किया गया है। निगमायुक्त श्री चंद्रमौलि शुक्ल ने बताया कि नियॉन रन फ़ॉर डेमोक्रेसी में सम्मिलित होने प्रतिभागियों में अभूतपूर्व उत्साह नज़र आ रहा है और यह ऑनलाइन और ऑफलाइन पद्धति से होने वाले पंजीयन में साफ तौर पर परिलक्षित हो रहा है। श्री शुक्ल ने आशा व्यक्त की है कि जिस तेज़ी से पंजीयन की संख्या बढ़ रही है उससे लोकसभा निर्वाचन 2019 में शत प्रतिशत मतदान की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया कि नियॉन रन फ़ॉर डेमोक्रेसी की सफलता के लिए नगर निगम द्वारा व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। निगमायुक्त ने बताया कि आज दिनांक तक समाज के सभी वर्गो ने उत्साह दिखाते हुए 10 हजार से अधिक पंजीयन करा चुके हैं। इस संख्या से प्रतीत होता है कि नियॉन रन फॉर डेमोक्रेसी के लिए समाज के सभी वर्गो में जबरदस्त उत्साह है। श्री शुक्ल ने कहा कि पंजीयन का आज अंतिम दिन है। इस ऐतिहासिक मतदान के लिए आयोजित दौड़ में शामिल होने और जन-जन को मतदान के लिए प्रेरित करने समाज के सभी वर्गो से निगमायुक्त श्री चन्द्रमौलि शुक्ल ने अपील की है।
ये रहेगा रन फ़ॉर डेमोक्रेसी का मार्ग
निगमायुक्त ने बताया कि नियॉन रन फ़ॉर डेमोक्रेसी के लिए जो मार्ग निर्धारित हैं वो साइंस कॉलेज मैदान से शुरू होकर, सांई बाबा मंदिर, माता मरियम चौक, एम्पायर चौक, इलाहाबाद बैंक चौक, होते हुए वापिस साइंस कॉलेज ग्राउंड पर समापन होगा।