चुनावबड़ी खबरमध्य प्रदेश

अंतिम दिन 18 अभ्यर्थियों ने दाखिल किये नाम-निर्देशन पत्र



जबलपुर,लोकसभा चुनाव के तहत जबलपुर संसदीय क्षेत्र से नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के अंतिम दिन आज मंगलवार को 18 अभ्यर्थियों द्वारा रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में नाम-निर्देश पत्र दाखिल अभ्यर्थियों की कुल संख्या 27 हो गई है ।नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन आज मंगलवार को जिन अभ्यर्थियों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र जमा किये गये उनमें अशोक सिंह ने निर्दलीय, नंदकिशोर धानुक ने निर्दलीय, विवेक कृष्ण तन्खा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, पुरूषोत्तम लाल गोंटिया ने अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी, विनय कुमार जैन ने निर्दलीय, कुलदीप अहिरवार ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए), लक्ष्मीनारायण ने निर्दलीय, राकेश सिंह ने निर्दलीय, डॉ. ढाई अक्षर (राकेश सोनकर) ने निर्दलीय, राकेश ने निर्दलीय, शिवकुमार पटैल ने हिन्दुस्थान निर्माण दल, अमजद खान ने निर्दलीय, अनुराग कुमार गर्ग ने निर्दलीय, माहू सिंह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, इंजी. रूपराम सिंह ने निर्दलीय, श्रीलाल मरकाम ने निर्दलीय, गुलाब सिंह ने निर्दलीय तथा प्रहलाद चौकीकर ने अखिल भारतीय विकास कांग्रेस पार्टी की हैसियत से अपना नाम-निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किया है । इन अभ्यर्थियों में से इंडियन नेशनल कांग्रेस के विवेक कृष्ण तन्खा एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के माहू सिंह ने नाम-निर्देशन पत्र के दो-दो सेट दाखिल किये हैं । जबकि भारतीय जनता पार्टी से राकेश सिंह उर्फ घनश्याम सिंह ने आज नामांकन के दो सेट और दाखिल किये हैं । इसी प्रकार बहुजन समाज पार्टी के रामराज राम एवं भारतीय जनसंपर्क पार्टी के सुखदेव दाहिया ने नामांकन का आज एक-एक सेट और दाखिल किया है ।ज्ञात हो कि जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से कल सोमवार 8 अप्रैल को शहनाज बी अंसारी ने स्मार्ट इंडियन पार्टी की ओर से, रामराज राम ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से, चंद्रप्रकाश भटनागर ने आरक्षण विरोधी पार्टी की ओर से, सुखदेव दाहिया ने भारतीय जनशक्ति पार्टी की ओर से, देवेन्द्र कुमार यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की ओर से, राकेश सिंह उर्फ घनश्याम सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से, रामदयाल प्रजापति ने निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से तथा भूषण प्रसाद शुक्ला ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल किया था । इसके पहले शुक्रवार 5 अप्रैल को देवेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र का एक सेट दाखिल किया गया था ।
शेयर करें: